बरेली। पत्नी और साली के साथ शादी के लिए जेवर और अन्य सामान खरीद कर वापस लौट रही बाइक सवार महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूट लिया। इस दौरान दोनों महिलाएं नीचे गिर कर घायल हो गई। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरे राह हुई लूट की वारदात के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
बरेली के कस्बा शीशगढ़ निवासी तौकीर अहमद अपनी पत्नी हुश्ने फातिमा और साली काजियाबानो के साथ ससुराल में होने वाले शादी समारोह के लिए जेवर व अन्य सामान खरीदने गुरूवार की दोपहर बरेली आए थे। तौकीर ने बताया कि खरीददारी कर वह तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में गांव धनेटा के समीप पीछा कर रहे बदमाशों ने झपट्टा मार कर उसकी पत्नी से जेवर से भरा बैग लूट लिया और भाग निकले। तौकीर ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी और साली बाइक से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।
लूट की इस वारदात से सनसनी फैल गई और मौके पर जुटे नागरिकों की मदद से तौकीर ने अपनी पत्नी और साली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए है।