बदायूं। जिले के उपनगर बिसौली में गुरुवार की शाम हाइवे पर तेज गति के ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उसकी बच्ची को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पति और मासूम बच्ची घायल हो गई।
बिसौली थाना क्षेत्र के गांव हत्सा निवासी अशोक कुमार मुरादाबाद में बर्तन फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार की शाम अशोक बाइक से अपनी पत्नी किरन देवी और डेढ साल की बेटी के साथ अपने घर वापस लौट रहा था इसी दौरान बिसौली नगर के समीप मुरादाबाद फरुखाबाद हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार परिवार सड़क पर जा गिरा और फिर ट्रक ने किरन को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि अशोक और डेढ़ साल की मासूम घायल हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाप बेटी को उपचार के लिए सीएचसी भेजकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जें में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में चीत्कार मच गई है।