उझानीजनपद बदायूं

कछला में गंगा स्नान करते वक्त बरेली की महिला ने अपनी तीन बच्चियों को गंगा में फेंका, गोताखोरों ने बचाया

उझानी(बदायूं)। रविवार की शाम कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर तीन बच्चियों के साथ गंगा स्नान कर रही बरेली की एक महिला ने अचानक एक-एक कर तीनों बच्चियों को गहरें जल में फेंक दिया। गनीमत रही कि गुरू पूर्णिमा होने के कारण घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तीनों मासूमों को गंगा से निकाल लिया। महिला अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही है। कोतवाली पुलिस मासूमों को गंगा में फेंकने की बात को निराधार बता रही है। पुलिस का कहना हैं कि स्नान करते वक्त बच्चियां छूट कर गहरें पानी में पहुंच गई।

कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर रविवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे एक महिला अपनी तीन मासूम लड़कियों के साथ गंगा स्नान कर रही थी। घाट पर हो रही चर्चाओं को माने तब स्नान करते वक्त उक्त महिला ने अचानक अपनी तीनों पुत्रियों को एक-एक कर गहरें जल में फंेक दिया। बताते हैं कि तीनों मासूम जब डूबने लगी तब घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचा कर गोताखोरों को बुला लिया। गोताखोरों ने आनन फानन गंगा में कूद कर डूब रही तीनों मासूमों को बचा लिया। बताते हैं कि गोताखोर तीनों बच्चियों को गंगा से निकाल कर बाहर ले आए और महिला को सौंप दिया।

बताते हैं कि घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घाट पर महिला ने अपना नाम विमला पत्नी अरविन्द बताया और पति पर गंभीर आरोप लगाए। तीनों मासूमों के नाम 7 वर्षीय शगुन, 4 वर्षीय निहारिका और एक वर्षीय कत्यायनी बताया जा रहा है। पति से पीड़ित महिला अपने बच्चों समेत आत्महत्या करना चाहती थी। महिला का मायका बदायूं की विजय नगर कालोनी में बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने महिला को समझाबुझा कर शांत कर दिया और उसके परिजनों को बुला कर उनके हवाले कर दिया।

बताते हैं कि अगर गुरू पूर्णिमा न होती तब गोताखोर समेत घाट पर काम कर रहे पंचायत कर्मी और गोताखोर मौजूद नही मिलते तब एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बच्चियों को गंगा में फेंकने की बात निराधार है। उक्त महिला अपनी बच्चियों के साथ गंगा स्नान कर रही थी इसी दौरान तेेज बाहव में बच्चियां उसके हाथ से छूट गई जिन्हें गोताखोरों ने बचा लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!