उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बाइपास हाइवे पर पलटा एथनॉल से भरा टैंकर, बाल-बाल बचे राहगीर, ई रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के बरेली-मथुरा हाइवे के बाइपास हाइवे पर राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए बनबाएं गए कल्याण चौक हादसों का सबब बनता जा रहा है। रविवार की सुबह चौक के मोड़ पर एथनॉल से भरा टैंकर पलट गया। इस हादसे का शिकार एक ई रिक्शा हो गया जबकि चालक समेत अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए।

बताते हैं कि पीलीभीत से मथुरा जा रहे एथनॉल से भरा एक टैंकर नगर के बाइपास हाइवे के कल्याण चौक के मोड़ पर अचानक पलट गया। टैंकर को पलटते देख वहां खड़े राहगीर और बसों की प्रतीक्षा कर रहे यात्री भाग खड़े हुए जिससे वह हादसे का शिकार होने से बच गए। इस दौरान वहां खड़ा एक ई रिक्शा टैंकर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। बताते हैं कि टैंकर पलटते ही एथनॉल सड़क के चारों ओर फैल गया।

बताते हैं कि बाइपास हाइवे पर टैंकर के पलटने की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण वहां मौजूद नागरिकों से माचिस आदि जलाने से रोक दिया। पुलिस ने क्रेनों को मंगा कर आनन फानन सड़क पर पलटे टैंकर को उठवाया और हादसे के दौरान बनी जाम की स्थिति को खुलवा कर यातायात सुचारू कराया। यहां बताते चले कि बरेली-मथुरा हाइवे पर उझानी बाइपास पर जगह कम होने के बाद कभी बड़े स्तर पर कल्याण चौक का निर्माण करा दिया गया जिससे आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!