उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बेहोश होकर गिरा बरेली का किशोर कांवरियाः हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कछला से गंगाजल भर नाचते झूमते वापस जा रहे बरेली के शिव भक्त कांवरियों में उस समय हड़कम्प मच गया गया जब एक किशोर कांवरियां साथ में चल रहे ट्रक में अचानक बेहोश होकर गिर गया। किशोर के परिजन और अन्य कांवरियां उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृृत घोषित कर दिया। किशोर कांवरियां की मौत पर कांवर ले कर जा रहे शिव भक्तों में कोहराम मच गया।

बरेली जनपद के थाना कैंट के गांव चनहेटी निवासी शिवभक्त कांवरियां बड़ी संख्या में कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर सावन के छठवें सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने आए थेे। बताते हैं कि सभी शिव भक्त गंगा स्नान करने के बाद कांवर उठा कर नाचते झूमते वापस लौट रहे थे कि बीएम हाइवे के बुटला बोर्ड के समीप साथ चल रहे ट्रक में बैठा 13 वर्षीय देव कुमार पुत्र धर्मेन्द कुमार अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। बताते है कि किशोर के बेहोश होने पर साथ चल रहे कांवरियां एवं उसके परिजनों मंे हड़कम्प मच गया और परिजन एवं कांवरियां उसे लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किशोर देव की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह बिलख उठे। साथ चल रहे कांवरियों में जब किशोर की मौत की सूचना पहुंची तो वह गमगीन हो गए। किशोर की मौत की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई तब परिजनों ने पुलिस से किशोर के शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में डाक्टर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया हो सकता हो कि किशोर की मौत हार्ट अटैक से हुई हो या फिर व पूर्व में किसी बीमार से ग्रसित रह हो।

उझानी में चलती बाइक से गिर कर बेहोश हुआ युवक
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद से दवा लेने आया एक युवक स्टेशन रोड पर अपनी बाइक से अचानक बेहोश हो गया और नीचे जा गिरा। इस दौरान जुटे नागरिकों ने उसे उठा कर समीप के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया और होश में आने पर उसके परिजनों को बुला लिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!