बिसौली(बदायूं)। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सयुक्त तत्वाधान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम स्टेनो जहीर अहमद को सौंपकर आबकारी सशोधन बिल को बापस लेने की मांग की गई।
इन संगठनों ने शराब की होम डिलीवरी को भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात बताया। उन्होंने नशामुक्ति पर बल देकर प्रदेश को आदर्शता के शिखर पर ले जाने की बात की। इस मौके पर कौशलेन्द्र शर्मा, प्रेमशंकर पाठक, महावीर गिरी, रामवीर यादव, राजीव शर्मा, ज्ञानदीप मिश्रा, पुष्पराज मिश्रा, राजेश कुमार, जगदीश चन्द्र, वीर सिंह यादव, चन्द्रकेश यादव, शिमला मिश्रा, प्रियंका पाठक, सीता शर्मा आदि मौजूद रहे।