जनपद बदायूं

पीएम ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किश्त हस्तांत्रित

Up Namaste

बदायूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को लोक भवन से किया गया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसमे जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त का हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोक भवन से उत्तर प्रदेश में जनकल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों से दूरभाष पर संवाद किया गया एवं प्रधानमंत्री द्वारा हिमांचल प्रदेश में जनकल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों से दूरभाष पर संवाद किया गया।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अवगत कराया कि विकास भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों, निकायों, समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनकल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति में किया गया।
ब्लाक परिसर में लाइव दिखाया गया प्रधानमंत्री का संबोधन
सहसवान: केंद्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सहसवान ब्लॉक प्रांगण में लाइव प्रसारण दिखाया गया। ब्लाक प्रमुख पति वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक प्रदीप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी, अनिल यादव, आदर्श सक्सेना, डा अनुपम सक्सेना, देवपाल सिंह, डॉ प्रेम सिंह कश्यप, अवढर शर्मा, पीयूष माहेश्वरी, सचिन शर्मा, हिमांशु माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!