जनपद बदायूं

भोलेनाथ के भक्तों को भंडारा कराया गया

ओरछी। आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा ओरछी के नजदीक खेडा सिसरका के सेवादारों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फागुन के महीनें में भोलेनाथ के भक्तों को भंडारा कराया।

भोलेनाथ के भक्तों ने कावडिय़ों के टैन्ट एवं खाने पीने की तीन दिन पहले से ही कावडिय़ों के ठहरने कि व्यवस्था करनी शुरू कर दी है जिससे भोलेनाथ के सेवादारों को कोई दिक्कतें न आये इसलिए आज से ही और काबड को टागने के लिए स्टेंड भी बना दिये हैं। फागुन की शिवतेरश भोलेनाथ की जय जय कार करते हुए कावडिय़ा चलते हैं। इस मौके पर राजेश शर्मा व्यवस्थापक, दिनेश शर्मा संस्थापक, संजीव कुमार, अवधेश शर्मा, रामकुमार, दीपक सिंह, कपिल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, आदि सेवादार मौजूद रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!