उझानी, (बदायूं) । पत्नी व बेटे के साथ बाइक से रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी ससुराल जा रहे दातागंज क्षेत्र निवासी एक युवक की बरेली मथुरा हाइवे पर ई रिक्शा से बाइक टकरा जाने के परिणाम स्वरूप मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और मासूम बेटा जख्मी हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। युवक की मौत पर उसके घर व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है।
दातागंज थाना क्षेत्र के गांव रूदैली निवासी लटूरी का तीस वर्षीय पुत्र मोरसिंह अपनी पत्नी रामप्यारी और तीन साल का बेटा चिराग के साथ रक्षाबंधन पर्व कराने के लिए बाइक से उझानी क्षेत्र के गांव हुसैनपुरखेड़ा स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। बताते है कि रविवार की शाम चार बजे उसकी बाइक की सीधी टक्कर बरेली मथुरा हाइवे स्थित दहेमू पुलिया पर सामने से आ रहे तेज गति के ई रिक्शा से हो गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक चला रहे मोर पाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी रामप्यारी और तीस साल का मासूम पुत्र चिराग घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने महिला से जानकारी कर उसकी ससुराल और पुलिस को सूचना दी जिस पर दोनों ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल रामप्यारी और उसके बेटे चिराग को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुुख्यालय भेज दिया है। हादसे की सूचना जब उसके परिजनों और ससुरालियों को मिली तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > ई रिक्शा से टकराई बाइक: युवक की मौत, पत्नी व बेटा घायल, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली
ई रिक्शा से टकराई बाइक: युवक की मौत, पत्नी व बेटा घायल, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली
Pawan VermaAugust 22, 2021
posted on