उझानी

बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांध की दीर्धायु की कामना

उझानी, (बदायूं) । नगर समेत सम्पूर्ण क्षेत्र में भाई बहनों के पवित्र बंधन का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर दूर दराज क्षेत्रों से पहुुंची बहनों ने अपने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखाी बांधी और उनकी दीर्धायु की कामना की। राखी बांधने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
रक्षाबंधन के पर्व पर आज सुबह से ही पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण था। सुबह प्रत्येक घर में पूजा अर्चना सम्पन्न हुई हुई और राखी बांधने से पूर्व गौर- गौरा समेत भुजरियों की भी पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के उपरांत बहनों ने पूजा स्थल पर ही अपने भाईयों का तिलक बंधन करने के बाद उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र रूपी राखी बांधी। इस मौके पर भाईयों ने अपनी बहनों से आशीर्वाद भी लिया। घरों मंे राखी बंधन के साथ दूर दराज क्षेत्रों से अपने भाईयों के राखी बांधने पहुंची बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांध उनका तिलक बंधन कर दीर्धायु की कामना की। रक्षाबंधन पर दूर दराज क्षेत्रों मंे रहने वाली बहनों के घर पहुंचने पर प्रत्येक घर में उल्लास भरा वातावरण देखने को मिल रहा था। देर शाम राखी बंधन के बीच भुजरियों को विसर्जन करने का भी सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा।
खूब बिका घेवरः सावन माह में बनने वाला घेवर नामक मिठाई की बिक्री जमकर हुई। पिछले दो साल से कोविड 19 की मार झेल रहे नागरिकों ने इस रक्षाबंधन पर इसके कम असर को देख सावन की बहार घेवर का जमकर स्वाद लिया। रक्षाबंधन पर दोपहर तक प्रत्येक मिठाई विक्रेता के यहां घेवर का स्टाक समाप्त हो गया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!