सहसवान, (बदायूं)। आज सुबह मेरठ हाइवे पर बाइक सवारों और 112 पीआरवी कार से सीधी भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडीकल हायर सेंटर इलाज के लिए रैफर कर दिया गया है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों में त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई है।
जनपद उधैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी हरेन्द्र और अनुपम हरियाणा में रह कर काम धंधा करते हैं। बताते है कि अनुपम अपनी पत्नी अंशू और हरेन्द्र की पत्नी अनीता एक साथ एक ही बाइक से हरियाणा से अपने गांव रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का आ रहे थे। आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे मेरठ हाइवे के गांव उस्मानपुर और सिलहरी के बीच सामने से आ रही 112 पीआरवी कार से सीधेे बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार दोनों भाई और उनकी पत्नियां घायल हो गई। बताते है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने अनुपम को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल अंशू और अनीता तथा हरेन्द्र की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर इलाज के लिए रैफर कर दिया है। इस हादसे युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > 112 पीआरवी कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो महिलाओं समेत तीन गंभीर रूप से घायल, मेडीकल हायर सेंटर रैफर
112 पीआरवी कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो महिलाओं समेत तीन गंभीर रूप से घायल, मेडीकल हायर सेंटर रैफर
Pawan VermaAugust 22, 2021
posted on