उझानी

रोडवेज में पीछे से घुसी बाइक, दो युवक हुए घायल, मेडीकल कालेज में भर्ती

उझानी(बदायूं)। नगर में बीएम हाइवे के बरी बाइपास पर बीती देर रात तेज गति की बाइक रोडवेज बस में पीछे से घुस गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जें में ले लिया है।

नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी हनी राठौर पुत्र पूरन सिंह राठौर अपने साथी मौहल्ला निवासी गुलशन गुप्ता के साथ बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे बाइपास हाइवे पर बाइक से घर की ओर आ रहा था। बताते हैं कि बरी बाइपास के समीप उसकी तेज गति की बाइक रोडवेज बस के पीछे से जा घुसी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरे। बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलो को उपचार के मेडीकल कालेज भेजा और परिजनो को सूचना दी। बताते हैं कि हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। बस को पुलिस ने अपने कब्जें में ले लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!