सहसवान(बदायूं)। ग्रामीण अंचलों के शराब ठेकों से उगाही कर वापस सहसवान लौट रहे सेल्समैन से सरसौता के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर सवा लाख रुपया की नकदी व एक पेटी शराब की लूट ली और उसे धमकाते हुए भाग निकले। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन से जानकारी करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बताते हैं कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी प्रमोद शर्मा शराब कम्पनी में सेल्समैन है और वह रोजाना की तरह शनिवार की सुबह कोठा शादीपुर तथा दानपुर के शराब ठेकों से रोकड़ लेकर वापस सहसवान लौट रहा था। बताते हैं कि बाइक सवार प्र्रमोद सहसवान में सरसौता के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से अचानक तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और बाइक की चाबी निकालने के बाद उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसकी बाइक की डिग्गी में रखी सवा लाख रुपया की नकदी और शराब की पेटी लूटने के बाद उसे धमकाते हुए कच्चे रास्ते से फरार हो गए।
दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सेल्समैन से जानकारी हासिल की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिग की मगर तब तक बदमाश दूर जा चुके थे। सेल्समैन ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना अपनी कम्पनी में देने के साथ ही पुलिस को तहरीर दी। बताते है कि बदमाशों की तलाश में उच्चाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी टीम को भी लगाया है। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से जनमानस में बदमाशों की दहशत पैदा हो गई है।