सहसवान,(बदायूं)। नगर में हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक मय टैंकर के भागने में कामयाब हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जेें में लेने के बाद परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
नगर के मौहल्ला शाहबाजपुर निवासी विपिन सैनी का 12 वर्षीय पुत्र बाॅबी आज सुबह बाइक से नगर के किसी स्थान पर जा रहा था। बताते है कि बाॅबी बाइक लेकर हाइवे पर डीपी यादव की कोठी के सामने पहुंचा ही था कि बबराला की ओर से आ रहे तेज गति के दूध के टैंकर ने उसे मय बाइक के अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाला चालक मय टैंकर के मौके से भागने में कामयाब हो गया। हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मय गया और वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। बताते है कि पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। छात्र के परिजनों ने दूध के टैंकर चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। परिजनों का कहना है कि 12 वर्षीय बाॅबी आर के एम पब्लिक स्कूल का छात्र था।