बिल्सी

खेत की रखवाली को गए किसान का शव पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में बीती शाम अपने खेत की रखवाली करने गए एक किसान का रविवार को उसका शव एक पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वहीं परिजनों ने पुलिस के समक्ष किसान की हत्या किए जाने का आरोप लगा है। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के वावत सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा एवं कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने घटना स्थल मौका मुआयना किया है।

गांव निवासी किसान 54 वर्षीय वीरपाल सिंह यादव पुत्र भागीरथ सिंह बीती शविवार की शाम करीब चार बजे अपने खेत की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला था। रात को जब वह वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी उर्वेश कुमारी ने कोतवाली पुलिस में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। बताते है कि परिजन और पुलिस वीरपाल को तलाश में करने में जुटी हुई थी दौरान आज सुबह किसी ने परिवार के लोगों के सूचना दी कि गांव से जरैसनी के जंगल की ओर एक पेड़ पर युवक का शव लटका है। जिसके बाद गांव के लोग उसके परिवार के साथ शव को देखने को निकल पड़े। मौके पर जाकर पता चला कि उक्त शव गांव बादशाहपुर के वीरपाल सिंह का है। तो परिवार के लोगों कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। जिसके बाद सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए। उन्होने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। परिजनों ने पुलिस के समक्ष वीरपाल की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। सीओ बलदेव सिंह ने जांच कर मृतक के परिवार के लोगों उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!