उझानी

अलग-अलग स्थानों पर टकराई बाइकें, आधा दर्जन घायल

उझानी,(बदायूं)। बुधवार की शाम अलग-अलग हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार को अस्पताल लाएं गए घायलों में दो को जिला अस्पताल और एक घायल की नाजुक हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।

पहला सड़क हादसा आज शाम उझानी-बिल्सी मार्ग पर गांव रोहन के समीप हुआ। यहां उझानी के गावं तेहरा निवासी 52 वर्षीय जयराम शर्मा अपने साथी 60 वर्षीय परषोत्तम शर्मा के साथ बाइक से बिल्सी किसी दावत में जा रहे थे इसी दौरान गांव रोहन के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार की बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें दूसरी बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए। बताते है कि सड़क हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और तीनों को उझानी अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में जयराम और परषोत्तम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया जबकि दूसरी बाइक सवार मनोज पुत्र कुंवरपाल निवासी गांव महरौली बिल्सी की हालत नाजुक मानते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। दूसरा सड़क हादसा उझानी कादरचैक मार्ग पर हुआ। बुधवार की शाम लगभग छह बजे जनपद शाहजहांपुर के कस्बा कलान निवासी ओमपाल पुत्र रामपाल, करन पुत्र रामलड़ैते उझानी किसी काम से आए थे और शाम को वापस कलान जा रहे थे कि गांव पतौरा के समीप सामने से तेज बाइक चला कर आ रहा युवक धनवीर पुत्र चोबसिंह निवासी अखटामई ने ओमपाल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से चुटैल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!