उझानी

भाजपा प्रत्याशी पूनम अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए कराया नामांकन, कहा- उझानी को आदर्श नगर बनाएंगी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम अग्रवाल ने नामांकन के अंतिम दिन अपने पूर्व मंत्री पति विमल कृष्ण अग्रवाल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नगर के विकास में कोई कसर नही छोड़ी है लेकिन इस बार सबका साथ पाकर उझानी को आदर्श नगर बनाने की उनकी जिम्मेदारी है।

भाजपा द्वारा रविवार को निवर्तमान चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल को अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण दोपहर के वक्त श्रीमती अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने पति पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के साथ नामांकन स्थल पर पहुंची और अपना पार्टी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया। श्रीमती अग्रवाल ने दो सेटो में अपना नामांकन दाखिल किया है। इससे पूर्व हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ और सबके विश्वास के साथ विकास करने को प्रतिबद्ध है।

नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि उन्होंनें अपने तीन बार के कार्यकाल में पूरे नगर का विकास बिना किसी भेदभाव के साथ कराया है यही वजह है कि नगर की जनता ने उन पर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बार जीत के साथ उझानी नगर को एक आदर्श नगर बनाने के लिए विकास को नई ऊंचाईओं तक ले जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल ने कहा कि पूनम अग्रवाल की चौथी बार जीत के साथ नगर में विकास का नया रूप देखने को मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता किशन शर्मा, रोहन शर्मा, व्यापारी नेता अवधेश वर्मा, निलांशु अग्रवाल, राहुल शंखधार, अखिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल बंटी, गौरव मित्तल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!