उझानी(बदायूं)। नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ सपा नेता रजनीश गुप्ता ने आज अपने समर्थकों के साथ मंडी परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया। श्री गुप्ता ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
रविवार की दोपहर सपा नेता रजनीश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ नगर में भ्रमण करते हुए नामांकन स्थल नवीन मंडी परिसर पहुंचे जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सपा प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल किया। श्री गुप्ता ने एक सेट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी दाखिल किया है। उनके साथ नितिन गुप्ता ने भी अपना पर्चा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि वह नागरिकों की सेवा के लिए सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस अवसर पर सपा नेता प्रदीप गुप्ता, रनवीर सिंह, मुन्नालाल गुप्ता, संजय कश्यप, सुमित गुप्ता, अमित गुलाटी, अलोक गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, अमित गुप्ता एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।