जनपद बदायूं

भाजपा पार्टी नहीं परिवार है संस्थान नहीं संस्कार हैः राजीव गुप्ता

Up Namaste

बदायूं। भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का ध्वज लगाकर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया,एवम जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने बूथ पर भाजपा का ध्वज लगाया साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव उद्धबोधन को जनसहभागिता से सुना गया ।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने भाजपा कार्यालय पर उन्होंने कहा कि भाजपा संस्थान नहीं संस्कार है कहा कि पार्टी की विचारधारा, सिद्धान्त, कार्यपद्धति एवं कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा ना कभी झुकी है और ना कभी कोई झुका पाया है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की योगी की सरकार, वे न सिर्फ देश के हर नागरिक की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, बल्कि उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। भाजपा इसी भाव पर चलने वाला देश का एकमात्र राजनीतिक दल है, राष्ट्र के प्रति हम सबकी एक मजबूत निष्ठा, अपने मूल्यों- आदर्शों के प्रति हमारा समर्पण भाव और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे उस व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सबके जीवन का एक ध्येय है, जिसके लिए पं० दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात की थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ बहुत से षड़यंत्र हुए लेकिन संगठन हर चुनौती का सामना कर पहले से ज्यादा मजबूत होकर आगे आया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक परिवार, वंश, वर्ग या जाति की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह समर्पण और देशभक्ति का भाव किसी और पार्टी में देखने को कभी नहीं मिल सकता क्योंकि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है संस्थान नहीं संस्कार है। इस अवसर पर विधायकों समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!