जनपद बदायूं

स्नातक एमएलसी चुनाव में एक-एक वोट डलवाएं भाजपा कार्यकर्ताः राकेश मिश्रा

Up Namaste

बदायूं। बरेली-मुरादाबाद स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने मंथन शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला प्रभारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं के एक-एक वोट डलवाने के लिए जुट जाए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी राकेश मिश्रा अनावा ने कहा कि एमएलसी चुनाव में प्रत्येक 20 मतदाता पर एक पदाधिकारी नियुक्त होगा। यह पदाधिकारी मंडल,जिला, क्षेत्र और प्रदेश का हो सकता हैं। राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाताओं से निरंतर संपर्क करें, एमएलसी चुनाव में एक-एक मतदाता का वोट समय से पड़ जाए इसका हमें चिंतन करना हैं।

एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि वोटर लिस्ट का मूल्यांकन कर लें और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करें। शिक्षक एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा चुनाव को जीतने के लिए योजना बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपें।
इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार रामगोपाल मिश्रा चेयरमैन दीपमाला गोयल जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत अरुण प्रकाश ग्रीशपाल सिसोदिया प्रदीप चौधरी अमृतपाल सिंह दुर्गेश वार्ष्णेय सुभाष चंद्र गुप्ता स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता भगवान सिंह मौर्य चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता चेयरमैन सुरेश राठौर अमित पाठक दिनेश कुमार सिंह ओमकृष्ण सागर शैलेंद्र मोहन शर्मा विवेक राठी पंकज शर्मा तेजपाल सागर अनुज माहेश्वरी अनुराग दीक्षित धीरज पटेल रामवीर सिंह शिवम शंखधार सनवीर पाल दीपेश वार्ष्णेय अक्कू रस्तोगी संजीव पहलवान भावेश प्रताप सर्वेश शाक्य राजीव शर्मा मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!