उझानी

उझानी में उड़ते पक्षियों की हो रही है गिर कर मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग, कोपर्समिथ बारबेट प्रजाति का है पक्षी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में आसमान में उड़ते पक्षियों के गिर कर संदिग्धावस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम एक पक्षी के गिर कर मरने के बाद जागरूक नागरिकों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने मृत पक्षी को अपने कब्जें में ले लिया है। वन विभाग पक्षी का पीएम कराने के साथ-साथ उनकी मौत की भी जांच कराएंगा। गत एक माह में कई पक्षी संदिग्धावस्था में मौत का शिकार बन चुके हैं।

नगर के किलाखेड़ा इलाके में कोपर्समिथ बारबेट नामक प्रजाति के पक्षियों के गिर कर संदिग्धावस्था में मौत के मामले सामने आने पर जागरूक नागरिकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। नागरिकों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के भुवन चंद्र बेलबाल ने मौके पर नागरिकों से जानकारी हासिल की और मृत पक्षी को अपने कब्जें में ले लिया। श्री बेलबाल ने बताया कि पक्षी का पीएम कराया जाएगा साथ ही उनकी मौत कैसे हो रही है इसकी जांच भी की जाएगी।

किलाखेड़ा निवासी जागरूक नागरिक सुबोध माहेश्वरी ने बताया कि इससे पूर्व में भी कई पक्षी गिर कर मौत का शिकार बन चुके हैं लेकिन तब मौहल्लावासियों ने इसे इत्फाक ही समझा लेकिन जब मंगलवार को एक पक्षी की गिर कर मौत हुई तब सभी ने इसे गंभीरता से लिया। उनके पुत्र अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि जब पक्षी गिर कर मर रहे थे तब उन्होंने पक्षी की पहचान को गूगल पर सर्च किया जिसमें उसकी पहचान कोपर्समिथ बारबेट के रूप में हुई। मौहल्लावासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उक्त प्रजाति का पक्षी गिर कर घायल हो गया तब मौहल्लें के बच्चों ने उसे हीटर पर तपाया भी लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मौहल्ला के ही रमेश गुप्ता ने बताया कि चार कोपर्समिथ बारबेट पक्षियों के अलावा एक कोयल और दूसरे प्रजाति के पक्षी की भी गिर कर मौत हो चुकी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!