उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव रौली में गत दिन कड़ाके की ठंड से आठ माह की मासूम को बचाने के लिए उसकी चारपाई के नीचे रखी आग से मासूम की जिन्दा जल कर मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।
गांव रौली निवासी लोकेन्द्र की आठ माह की मासूम पुत्री भूरी चारपाई पर लेटी हुई थी। परिजनों ने उसे कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए चारपाई के नीचे कम जलती आग रख दी थी। आग रखने के बाद सभी परिजन अपने कामों में लग गए। बताते हैं कि घर में मौजूद दादा दादी दूसरे घर चले गए जबकि उसकी मां घूरा डालने घर से बाहर चली गई इसी दौरान किसी तरह से चारपाई में आग लग गई और मासूम की जलकर मौत हो गई। आठ माह की होने के कारण मासूम भूरी चीख भी न सकी और मौत झपट्टा मार कर उसे अपने साथ ले गई।
बताते हैं कि जब भूरी की मां घर पर लौटी तो उसके होश उड़ गए और वह चीखती हुई बेसुध होकर गिर पड़ी। मां की चीख पुकार पर आसपास के लोग घर के अंदर आ गए और हादसे को देख गमगीन हो गए। परिजनों ने हादसे के बाद मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया है। मासूम की मौत पर परिजनों का हाल बेहाल बना हुआ है।