उझानीजनपद बदायूं

भाकियू ने पीएम को भेजा ज्ञापन, किसान आयोग गठन करने और कर्ज माफी की मांग, किया धरना प्रदर्शन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने आज अस्पताल परिसर में एक दिनी धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को आठ सूत्रीय ज्ञापन भेज कर किसानों के हित में आयोग का गठन करने, कर्ज माफी और किसानों के लिए पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई है।

संगठन के मंडल अध्यक्ष अनवीर सिंह वर्मा के नेतृत्व में यहां जुटेे कार्यकर्ताओं ने किसानों से जुड़ी समस्याओं की आवाज को बुलंद किया और बरसात के बीच अस्पताल परिसर में एक दिनी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों अनदेखी करने वालो के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और उसकी दशा और दिशा सुधारने के बजाय जिम्मेदार मूक दर्शक बने रहते हैं जिससे किसानों के सामने एक नही कई समस्याएं लगातार बनी रहती है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण समय पर होता रहे तो किसान प्रगति के नए दौर में पहुंचं सकता है।

इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान आयोग का गठन करने और उसमें अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक किसान को बनाने, किसानों का कर्ज माफ करने, सिंचाई को बिजली मुफ्त देने और बिजली के बिल माफ करने, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 10 हजार रुपया प्रति माह पेंशन देने, किसान सम्मान निधि शत प्रतिशत देने के अलावा आवारा गौवंशों समेत अन्य पशुओं के लिए गौशालाओं का निर्माण कराने और जो गौशाला चल रही है उनकी जांच कराने तथा आवारा जानवरों के किसानों पर हमले रोकने की व्यवस्था जैसी मांग की गई हैं। इस अवसर पर ब्रजमोहन, भायसिंह, लटूरी, रामौतार, उम्मेदराम, राम स्वरूप, ताराचंद्र, मटरूलाल, कृष्ण मुरारी, राजेश, नन्हें, ओमवीर, रामदास, कमलेश, कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!