अपराधजनपद बदायूं

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक किसान की फाबड़ा लगने से हुई मौत, कई घायल

Up Namaste

बदायूं। जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेवड़ी में बीती शाम जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए और उनमें खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है और हत्यारोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पक्ष की तहरीर पर भी अभियोग पंजीकृत किया है।

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेवड़ी में रविवार शाम जमीन को लेकर हुए झगड़े में फावड़े के प्रहार से किसान लालाराम (58) की हत्या कर दी गई। झगड़े में किसान का एक भाई और छोटे भाइयों की पत्नियों समेत दूसरे पक्ष के भी लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

गांव इस्माइलपुर मेवड़ी निवासी लालाराम का गांव चंदौरा निवासी ऋषिपाल से जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार की शाम लालाराम अपने भाई विजय और राजेश एवं उनकी पत्नी सुहागा देवी और किताब श्री के साथ खेत पर जुताई कर रहा था इसी दौरान ऋषिपाल अपने भाईयों एवं अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया और लालाराम एवं उसके परिजनों पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने सभी की लाठी डंडों एवं फावड़ा से जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। बताते हैं कि आरोपियों के भाग जाने के बाद परिजन लालाराम सहित सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलो को उपचार के लिए राजकीय मेडीकल कालेज भेज दिया। मृतक के भाई विजय की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर किया गया है। किसान की मौत की सूचना पर मुजरिया पुलिस ने उसके शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर दूसरे पक्ष के ऋषिपाल ने राजेश, विजय सिंह, लालाराम, मुनेंद्र और उर्वेश के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!