उझानी,(बदायूं)। नगर की कृष्णा कालोनी मंे आज सुबह बिजली के खम्बें से सड़क पर उतरे करंट से दो भैंसों की मौत हो गई। भैंसों के मालिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में गद्दीटोला निवासी मुस्लिम पुत्र अशरफ ने कहा कि आज सुबह लगभग 11 बजे उसका पुत्र भैंसें चराने ले जा रहा था इसी दौरान जब वह कृष्णा कालोनी से गुजर रहा था तभी एक खाली प्लाट के पास लगे खम्बें से करंट उतर कर सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में आकर उसकी दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > सड़क पर उतरे करंट से दो भैंसों की मौत