उझानी,(बदायूं)। बुधवार को नगर के सबसे व्यस्त मार्ग मुख्य चौराहा से कछला रोड तक नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क तक किए गए स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और वह अपने अतिक्रमण को खुद हटाते नजर आ रहे थे। गुरूवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर पालिका प्रशासन ने आनन फानन अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाने का निर्णय लिया। बुधवार की दोपहर को पालिकाधिकारी जेपी यादव हरीश त्यागी और पालिका कर्मियों के साथ मुख्य चैराहे पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू कर दिया। बताते है कि पालिका के बुलडोजर ने मुख्य चैराहे से दुकानें के आगे किए अतिक्रमण हटाना शुरू किया तभी दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई और वह अपनी दुकान के आगे का अतिक्रमण हटाने में जुट गए। पालिका के बुलडोजर ने कछला रोड पर मुख्य चैराहे से हलवाई चौक चौराहा तक दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। हलवाई चैक तक अतिक्रमण हटाने के बाद पालिका के बुलडोजर ने कोतवाली और अस्पताल की दीवार पर किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया। इस दौरान तीन अतिक्रमणकारियों से पांच-पांच सौ रुपया का जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई कि अगर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण नही हटाया तब उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नही चली नेतागीरी
बुधवार को नगर में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण न तोड़ने के लिए राजनैतिक पहुंच की कोशिश की लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश के चलते नेताओं ने सिफारिश करने की जरूरत नही समझी। इधर भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते दुकानदार चुपचाप अपना अतिक्रमण हटाने में जुटे नजर आ रहे थे।
नही किया किसी से भेदभाव, गुरूवार को फिर चलेगा अभियान
पालिका के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी भी दुकानदार के साथ भेदभाव नही किया गया और जहां अतिक्रमण पाया गया उसे ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को चैराहे से हलवाई चैक चैराहा तक एक तरफ का अतिक्रमण हटाया गया है। श्री यादव ने बताया कि गुरूवार को सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी की अगुआई मंे अभियान की शुरूआत की जाएगी और मुख्य चैराहे से दूसरी तरफ का अतिक्रमण हटाया जाएगा।