बिसौली(बदायूं)। कोल्डस्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव के चलते पास के किसानों की पांच हेक्टेयर से अधिक आलू की फसल प्रभावित होने के मामले में एसडीएम ज्योति शर्मा ने मौके पर जाकर फसल का मुआयना किया। इस मौके पर किसानों ने कोल्डस्टोरेज स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर भाकियू भी पीड़ित किसानों के पक्ष में उतर आई है। मंगलवार को भाकियू नेता दिनेश कुमार के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को एक ज्ञापन दिया।
यहां बता दें कि रविवार रात दबतोरी रोड स्थित अन्नपूर्णा कोल्डस्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव की जद में आसपास के खेत आ गए थे। जिससे विपनेश मिश्रा की 26 बीघा, वरुण अग्रवाल की 12 बीघा तथा ललित मिश्रा की 8 बीघा आलू की फसल बुरी तरह झुलस गई। पीड़ित किसानों का आरोप है कि जब शीतगृह मालिक से बात की तो वे झगड़ा फसाद पर आमादा हो गए। मंगलवार को पीड़ित किसान भाकियू नेता दिनेश कुमार आदि के साथ एसडीएम ज्योति शर्मा से मिले और मुआवजा दिलाने की मांग की।
एसडीएम ने तत्काल मौके पर जाकर फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।