जनपद बदायूं

चोर नेहरू चौक की तीन दुकानों से ले उड़े नकदी सहित लाखों का माल

बदायूं। कड़ाके की ठंड और कोहरा के साथ पुलिस की गश्त के प्रति लाहपरवाही का लाभ उठा कर चोरों ने सोम-मंगल की रात शहर के नेहरू चौक की तीन दुकानों को अपना निशाना बना डाला और नकदी समेत लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। दुकानदारों को सुबह जब चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है।

बीती रात चोरों ने पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठा कर शहर के नेहरू चौक की तीन दुकानों में हाथ साफ कर दिया। यहां सतीश चंद्र की दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने तकरीबन 20 हजार कैश समेत किराना का माल पार कर दिया। वहीं राधेश्याम की दुकान से भी इतना ही सामान गया है। जबकि इसी इलाके में स्थित किराना स्टोर से 20 से 25 हजार कैश समेत अन्य सामान चोर निकाल कर ले गए। मंगलवार की सुबह को दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की बारदात देखकर व्यापारी सहम गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इंस्पेक्टर कोतवाली आरके तिवारी ने घटनास्थलों का मुआयना करने के बाद बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोशिश यही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाए। व्यस्त एवं किराना बाजार चोरी की वारदातों से व्यापारियों में सनसनी और दहशत फैली हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!