बिसौली,(बदायूं)। आगामी त्योहारों को देखते हुए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ शक्ति सिंह ने बैठक में मौजूद संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि व होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था में मदद करें और असामाजिक तत्वों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि सभी त्यौहार भाईचारे और शांति व अमनचैन से मनाएं जा सके।
कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। बैठक में अवधेश, हरिओम, ओमकार, कल्लू ठेकेदार, कौशल, प्रेमवीर, सत्यपाल सिंह, अरविंद कुमार, हिमांशु वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।