बदायूं। एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों तथा नागरिकों के साथ मानव श्रंखला बनाई और यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
शासन का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं में 18 से 35 वर्ष की आयु के 51 प्रतिशत से अधिक युवाओं की मृत्यु हो रही है ऐसी दशा में नागरिकों तथा युवाओें के साथ विद्यार्थियों को जागरूक किया जाना नितांत आवश्यक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो पर आयोजित कार्यक्रम में जुटा प्रशासनिक अमला ने नागरिकों, युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया और मानव श्रंखला बना कर वाहन चालकों और युवाओं तथा नागरिकों को जागरूक किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग अलग लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा, क्षेत्राधिकारी (नगर) शक्ति सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अम्ब्रीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राम वचन, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण तथा इसके अतिरिक्त बस यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह तथा शिवस्वरूप गुप्ता, के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुए।