जनपद बदायूं

घर-घर जाकर देखी जाए सफाई व्यवस्था : डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की। 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

डीएम ने निर्देश दिए कि डेंगू मलेरिया के संबंध में गावों में घर घर जाकर जागरूक करें एवं चेक करें कि घर में टायर, कूलर, फ्रिज आदि स्थानों पर कहीं पानी जमा तो नहीं हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसकी निरंतर मॉनिट्रिंग करते रहे। लापरवाह आशाओं पर कारवाई करते हुए उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए। जो फार्मासिस्ट पोर्टल से ऑनलाइन दवाएं नहीं उठा रहे हैं, उनका वेतन रोका जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बिसौली अंबियापुर उझानी की स्थिति खराब पाई गई। डीएम ने एमओआईसी और जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस कार्य को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।

अभियान के अंतर्गत आ रहे डेंगू धनात्मक रोगियों ब्लॉक उझानी के ग्राम ननाखेड़ा, ब्लॉक जगत के ग्राम उनौला, ब्लॉक अम्बियापुर के ग्राम गुधनी, ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम उरैना के ग्रामों में ऐम्बेड टीम को सहयोग करने हेतु जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इण्डिया को निर्देशित किया एवं जिला मलेरिया अधिकारी को यह निर्देश दिए कि इन ग्रामों में साप्ताहिक रूप से कीटनाशक छिड़काव को जारी रखें एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि ग्रामों में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ केम्पों में डेंगू व मलेरिया की अधिक से अधिक जांचें की जाएं। संचारी अभियान से सम्बंधित विभाग अत्यधिक सक्रियता से कार्य करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!