जनपद बदायूं

एक से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान

बदायूं। जिलाधिकारी दीपारंजन ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संचारी रोगों के सम्बन्ध में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, एसपी सिटी प्रवीण चैहान, सीएमओ डा. विक्रम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. असलम से विचार विर्मश करने के बाद जिलाधिकारी ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने विभागों को इस कार्य को सफल बनाने के उद्देश्य से जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबीडी द्वारा बताया गया कि इस अभियान का आयोजन 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य किया जाना है यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रमुखता का कार्यक्रम है जिसमें स्वास्थ्य विभाग इसका नोडल विभाग है। इसमें आशाएं दस्तक अभियान के अंतर्गत घर.घर जाकर लोगों को बुखार के रोगियों को चिन्हित करेंगी व खांसी के रोगियों को चिन्हित करेंगी। पंचायती राज विभाग ग्रामों में जलभराव को समाप्त कर समय.समय पर लारवा नाशक दवा का छिड़काव कराएं पशु चिकित्सा विभाग ग्राम वासियों को ग्राम वासियों जो कि सुअर पालन करते हैं उनको जागरूक करेंगे कि वह अन्य किसी आय के स्त्रोत पर निर्भरता प्रारंभ करें, सूअर का पालन न करें। कृषि विभाग चूहेध्छछूंदर से होने वाले रोगों से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलायें। डीएम ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान समस्त नगर पालिका नगर पंचायत अपने क्षेत्र में साफ.सफाई व जलभराव को सोकपिट बनाकर जलभराव को समाप्त करें व जहां कहीं भी जलभराव है वहां समय.समय पर लारवा नाशक दवा का छिड़काव कराएं। सफाई कर्मी जब भी मोहल्ले में सफाई हेतु भ्रमण करें तो घर वासियों को अवश्य बताएं। ज़रा सा भी जलभराव न होने दें और कूलर को साप्ताहिक अंतराल पर साफ कर ले साथ ही मच्छर के प्रजनन को कम करने संबंधी अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं सभी संबंधित विभाग शीघ्र अति शीघ्र माइक्रो प्लान बना कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि राज्य स्तर पर सूचना को समय से उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!