जनपद बदायूं

अलापुर थाने में तैनात सिपाही ने फांसी लगा कर दी जान, पारवारिक विवाद से अवसाद में था

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना अलापुर में तैनात एक सिपाही ने अपने कमरें में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सिपाही के साथियों को जब उसके आत्महत्या करने की जानकारी हुई तब सबके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और अफसरों की मौजूदगी में सिपाही का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिपाही अवसाद में था जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

लगभग दो साल से अलापुर थाने में तैनात सिपाही गौरव चौधरी अपने परिवार के साथ कस्बा निवासी रामक्षपाल गुप्ता के मकान में किराए पर रहता था। बताते हैं कि बुधवार को सिपाही की पत्नी उमा उसे लगातार फोन कर रही थी लेकिन गौरव का फोन न उठने पर उसने साथी सिपाही अकिंत को फोन किया और गौरव बात कराने का अनुरोध किया। बताते हैं कि अंकित सिपाही के कमरे पर पहुंचा और उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया मगर जब जबाब न मिला तब उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। कमरें के अंदर सिपाही गौरव का शव फंदे पर लटक रहा था। सिपाही अंकित ने थाना पुलिस को सूचना दी जिससे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बताते हैं कि सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस ने सिपाही का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा अभी नही हो सका है लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह पारवारिक विवाद में अवसाद में था। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि जांच में कारण सामने आ जाएंगे। सिपाही के आत्महत्या करने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। सिपाही मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मंसूरपुर का रहने वाला था। गौरव सात अगस्त 2020 को पुलिस ने भर्ती हुआ था। सिपाही की नौ मार्च 2021 को अलापुर थाने पर पोस्टिंग हुई थी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!