उझानी(बदायूं)। आज शाम बरेली-मथुरा हाइवे के बुटला बोर्ड के समीप आवारा सांड से टकरा कर बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दंपति की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी 40 वर्षीय अजब सिंह पुत्र मनोहर शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी 39 वर्षीय शकुन्तला देवी के साथ सोरों थाना के गांव खाता फरीदपुर बाइक से जा रहे थे। बताते हैं कि बाइक बुटला बोर्ड के समीप पहुंची ही थी कि अचानक सामने से आवारा सांड आ गया जिससे बाइक सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया।
बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए दोनों की गंभीर हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।