उझानी

उझानी में किशोरी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सावंती नगला में किशोरी के अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि युवक के साथ किशोरी के अवैध सबंध थे और किशोरी युवक से शादी की जिद पर अड़ गई जिस पर युवक ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गत 14 दिसम्बर की सुबह गांव सावंती नगला निवासी सरदार मुख्तयार सिंह की 16 वर्षीय बेटी हरलीन कौर उर्फ सोनी शौच के लिए घर से निकली लेकिन वह फिर वापस न लौट सकी। दो दिन बाद 17 दिसम्बर को गांव के ही सरसो के एक खेत में हरलीन कौर की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया था। बताते हैं कि पुलिस ने हरलीन कौर उर्फ सोनी की हत्या की जब जांच शुरू की तो उसके तार गांव निवासी मोहित यादव पुत्र बृजेश यादव से जुड़े मिले।

पुलिस का दावा है कि जब मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब हरलीन कौर उर्फ सोनी की हत्या का जुर्म उसने कबूल कर लिया और घटनाक्रम पुलिस को बता दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहित ने बताया कि किशोरी और उसका घर आसपास होने के कारण उससे उसके अवैध संबंध हो गए थे। मोहित ने पुलिस को बताया कि सोनी उसे पर शादी का दबाब बना रही थी लेकिन वह नाबालिग थी जिससे वह सोनी के साथ शादी नही करना चाहता था। पुलिस का दावा है कि जब 14 दिसम्बर को जब सोनी सुबह साढ़े छह बजे शौच को गई तब मोहित उसके पीछे गया। सोनी ने अपने हाथ में एक शीशी मोहित को दिखाते हुए शादी की जिद की और शादी न करने पर दोनों को साथ मरने के लिए उक्त दवा पीने की जिद्द करने लगी जिस पर मोहित ने उसके दुपट्टे से उसका गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत में फेंक कर भाग गया। पुलिस ने मोहित से पूछताछ कर उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!