बिसौली(बदायूं)। होली जैसे त्यौहार पर घरेलू खर्च के लिए पत्नी के कुंडल बेचकर वापस अपने घर जा रहे एक ग्रामीण की जेब से दो युवकों ने नशा सूंघाकर रुपए लूट लिए। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले गई। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
बुधवार की दोपहर नगर के व्यस्ततम बजरंग चौक पर में एक युवक बेहोश अवस्था में पड़ा देख आस पास के दुकानदारों ने उसे झकझोरा लेकिन होश नहीं आया। उसकी जेब देखी तो उसमें 14 हजार रुपए की एक सराफ की स्लिप रखी थी और उस पर कुंडल भी लिखा था लेकिन रुपए गायब थे।
बताते हैं कि दुकानदार पूरा माजरा समझ गए कि युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया है। कुछ जागरूक नागरिकों ने एक दुकान पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया तो तस्वीर साफ हो गई। कैमरे में दो युवकों द्वारा ग्रामीण को कुछ सूंघाने और जेब से रुपए निकालते हुए देखा जा सकता है। दुकानदारों ने एम्बुलेंस को फोन कर दिया। एम्बुलेंस उसे सरकारी अस्पताल ले गई, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।