जनपद बदायूं

बिसौली क्षेत्र में कल पड़ेगें पंचायत चुनाव को वोट, पोलिंग पार्टियां रवाना

बिसौली(बदायूं)। विकासखंड के ग्राम बेहटा पाठक और मैथरा में पंचायत चुनाव को लेकर आज मुख्यालय पर सरगर्मी रही। दोनों गावो को सात पार्टियां रवाना हुई।

बेहटा पाठक में चार और मैथरा में तीन बूथ हैँ। ग्राम सदस्य पद के लिए पीपरी रघुनाथपुर, पपगांव, हुसैनपुर, गोविंदपुर, अजनाबर एव नागपुर में मतदान कल गुरुवार को होगा। निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 4 फ़रवरी को मतगणना होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!