अपराधजनपद बदायूं

बिसौली में चोरों ने बंद मकान को खंगाला, लाखों के जेवरात और अन्य सामान चोरी की संभावना

बिसौली(बदायूं)। नगर में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को खंगाल डाला और घर से कीमती जेवरात और अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले गए। गृहस्वामी अपने परिवार के साथ नोएडा में रहता है। चोरी की सूचना मिलने पर वह अपने घर आने को चल पड़ा है। गृहस्वामी के आने पर ही चोरी की सही जानकारी मिल पाएंगी।

नगर की मौर्य कालोनी निवासी छोटेलाल अपने परिवार के साथ नोएडा में रह कर काम धंधा करता है जिससे उसके यहां के मकान में ताला पड़ा रहता है। बताते हैं कि छोटेलाल के बंद मकान को निशाना बना कर चोरों ने अन्दर से पूरे घर को खंगाल डाला और एक कमरें की अलमारी में रखे कीमती जेवरात और अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले जाने में सफल रहे।

बताते हैं कि आज सुबह जब पड़ोस का दुकानदार अपनी दुकान खोलने आया तब छोटेलाल के मकान का दरवाजा खुला देख उसने आसपास के लोगों को बताया जिससे नागरिक मौके पर जुट गए और तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। नागरिकों ने चोरी की सूचना गृहस्वामी के साथ पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताते हैं कि देर शाम तक गृहस्वामी छोटे लाल बिसौली नही पहुंच सका है जिससे चोरी की तहरीर नही दी जा सकी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!