बदायूं। वैश्विक कोरोेना महामारी की चेन तोेड़ने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने आज सहयोग, समपर्ण, सुझाव और जागरूकता अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि हम सब की एकजुटता और जागरूकता ही कोेरोेना को मात दे सकती है।
नगर पालिका परिषद कार्यालय में आज नगर की वार्ड समितियों के सदस्यों के अलावा डाक्टरों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर नगर समेत आसपास क्षेत्र को कोरोेना संक्रमण से मुक्त करने के लिए सुझाव मांगे। श्री वर्मा ने कहा कि हम सब मिल कर कोरोना को हरा सकते है और जागरूक रह कर कोविड नियमों को अपनाने तथा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्य कर कोेरोना का सम्पूर्ण विनाश कर सकते हैं। श्री वर्मा ने बैठक में कहा कि सबके स्वास्थ्य लाभ की चिंता उन्हें है और यही कारण है कि वह सहयोग, समपर्ण, सुझाव और जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के भरकस प्रयास कर रहे हैं अब हमारी जिम्मेदारी है कि इस महामारी पर विजय पाने के लिए धैर्य रखे और लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करे और मास्क के साथ दो गज की दूरी और हाथ धोना जरूरी मान कर कोविड नियमों का पालन करें।