जनपद बदायूं

डग्गामार बसें परिवहन विभाग को लगा रही है लाखों का चूना, पुलिस डग्गामार बसों का संचालन रोकने में विफल

बिसौली(बदायूं )। दिल्ली जाने वाली डबल डेकर डग्गामार बसों का स्टाफ रोडवेज से सवारियों को ढोकर न सिर्फ परिवहन विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपए के राजस्व का नुकसान कर रही है। बल्कि प्रशासन व पुलिस को भी बेअसर साबित करने पर तुली है। सवारियों को भूसे की तरह भरने वाली इन बसों में अक्सर विवाद होना आम बात है।

सूत्रों की मानें तो बसों का संचालक सत्ताधारी दल के नेताओं व अधिकारियों पर पकड़ के चलते खुलेआम डग्गामारी करा रहा है। इसके एवज में रास्ते के कई थाने चौकियों पर महीनादारी बंधी होने की भी चर्चाएं हैं। लगभग तीन माह पूर्व एसडीएम ज्योति शर्मा ने दो बसों पर कार्रवाई करने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
बीते दिनों इन्हीं बसों में से एक बस के स्टाफ द्वारा लाल परी के सुरूर में मासूम को बस से बाहर फेंकने को लेकर मुसाफिरों से जमकर मारपीट हुई। मामला कोतवाली पहुंचा लेकिन पुलिस ने सब कुछ निपटा दिया। डबल डेकर बसों में अक्सर स्टाफ व यात्रियों के बीच विवाद होने की खबरें आती रहती हैं। दिल्ली की ओेर रोडवेज बसों की कम संख्या का फायदा डग्गामार बसों का स्टाफ बखूबी उठाता है।
रोडवेज बसों से कम किराया लेकर भी बस मालिक मुसाफिरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर परिवहन विभाग या प्रशासन के सामने वह कौन सी मजबूरी है जिसके चलते इन डग्गामार बसों पर कार्रवाई करने से बचा जाता है। रविवार को भी दिल्ली जाने वाली डबल डेकर बस रोडवेज बस स्टैंड से सवारियों को ढोती देखी गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!