बदायूं। निकाय चुनाव नजदीक देख भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने समस्त नगर निकाय में विजय पताका फहराने के लिए चुनाव प्रभारी और संयोजक की घोषणा कर दी है।
श्री चौधरी ने बदायूं में धर्मवीर प्रजापति जेल एवं कारावास मंत्री को चुनाव प्रभारी एवं शैलेंद्र मोहन शर्मा को संयोजक बनाया है। उझानी के लिए बहोरन लाल मौर्य पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक भोजीपुरा को चुनाव प्रभारी एवं राहुल शंखधार को चुनाव संयोजक बनाया है। सहसवान में राजीव शर्मा क्षेत्रीय मंत्री भाजपा ब्रज क्षेत्र को प्रभारी एवं अनुराग दीक्षित को संयोजक बनाया है। बिल्सी में रवि रस्तोगी को प्रभारी एवं विनोद पालीवाल को संयोजक बनाया है।
बिसौली में पुष्पेंदु शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष बरेली को प्रभारी एवं राजाबाबू वार्ष्णेय को संयोजक बनाया है। दातागंज के लिए राकेश गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष पीलीभीत को चुनाव प्रभारी एवं विमल श्रीवास्तव को संयोजक बनाया है। ककराला के लिए डॉ. नाजिया आलम पूर्व प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा को प्रभारी एवं आकाश मिश्रा को संयोजक बनाया है।
इसके अतिरिक्त बदायूं के सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन का चुनाव सह प्रभारी और बिल्सी विधायक हरीश शाक्य को नगर निगम शाहजहांपुर का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है।