सहसवान(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र में पिता के साथ बीती रात खेत की रखवाली करने गए एक युवक की नामजदों ने घेर कर गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। युवक की हत्या से ग्रामीणों में दहशत और सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस और एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या की जानकारी ली और पुलिस को हत्यारों को जल्द बंदी बनाने के निर्देश दिए है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घँसुलिया निवासी दुर्गेश (38) पुत्र दाताराम अपने पिता के साथ बीती रात खेत की रखवाली करने के लिए गया था। बताते हैं कि रात्रि लगभग नौ बजे के करीब कुछ लोगों ने दुर्गेश को घेरकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की हत्या की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बताते हैं कि गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते ग्रामीणों को हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। हत्या की सूचना पर पहुंची मुजरिया पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा सीओ सहसवान चंद्रपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
बेसुध हुआ पिता
पिता पुत्र दोनों खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकले थे ।लेकिन पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पुत्र को घेरकर वही गोली मारकर ढेर कर दिया। पिता की आंखों के सामने पुत्र को गोली मारने के बाद आरोपी इत्मीनान से मौके से फरार हो गए। पुत्र की मौत के बाद पिता दाताराम बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।
विकलांग है पत्नी
मृतक की पत्नी विकलांग है और चार छोटे-छोटे बच्चे हैं युवक की मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल वही छोटे छोटे बच्चे भी पिता को खोकर रो रहे हैं।