उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में कछला स्थित गंगा नदी के पुल पर आज सुबह रेलगाड़ी से कट कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया मगर शिनाख्त न होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
उझानी-कासगंज रेलमार्ग पर कछला नदी पर बने रेल पुल पर आज सुबह लगभग सात बजे कासगंज से लालकुंआ जा रही रेलगाड़ी से कट कर एक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तब मृतक सुबह रेल पुल पर पहुंचाक और सामने गाड़ी आते देख वह पुल की पटरियों के बीच में लेट गया जिससे उसकी रेल से कट कर मौत हो गई। बताते हैं कि पुल के नीचे से कई श्रद्धालुओं से उसे रेल लाइन से हटने का शोर मचाया लेकिन वह न हट सका।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त मौके पर मौजूद नागरिकों और श्रद्धालुओं से कराने का प्रयास किया मगर उसकी शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।