जनपद बदायूं

ताउते तूफान में शहीद कैप्टन को शहीद का दर्जा देने की मांग, राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बदायूं। महाराष्ट्र में गत माह मई में आए समुद्री ताउते तूफान के दौरान जहाज में फंसे लोगों को बचाने के लिए अपने साथियों के साथ अपने प्राण देेश के लिए न्यौछावर करने वाले नौसेना के कैप्टन नागेन्द्र कुमार को शहीद का दर्जा देने, अशोक चक्र से सम्मानित करने तथा परिवार को आर्थिक सहायता देनेे की मांग करते हुए राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम कार्यालय के माध्यम से भेजा है।
राष्ट्रीय आरक्षण आन्दोलन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राकेश प्रजापति के नेतृत्व में पदाधिकारियों और प्रजापति समाज के लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां डीएम की गैर मौजूदगी में अतरिक्त मजिस्टेªट को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि गत 17 मई को महाराष्ट्र में आए समुद्री तूफान ताउते के दौरान एक जहाज समुद्र में फंस गया था जिसमें फंसे लगभग दो सौ लोगों को बचाने के लिए नौ सेना कैप्टन नागेन्द्र कुमार अपने साथियों के साथ समुद्र मंे उतरे थे लेकिन वह अचानक लापता हो गए। ज्ञापन में कहा गया है कि कई दिन बाद कैैप्टन नागेन्द्र का शव गुजरात के समुद्र में मिला। संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि कैप्टन नागेेन्द्र को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ ही उनके बलिदान पर अशोक चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया जाए। पदाधिकारियों ने ज्ञापन में लिखा है कि परिवार को पांच करोेड़ की आर्थिक सहायता देेने के साथ साथ बेटी व बेटे को केन्द्र सरकार ग्रेेड वन की नौकरी प्रदान करे साथ ही परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए पत्नी कोे गैस एजेंसी या पैट्रोल – डीजल पम्प आबंटित करें। इस अवसर पर हरिपाल प्रजापति, डा. वीरेन्द्र प्रजापति, डा. गीतम सिंह, सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष डा.गिरीश गोला, संजीव कुमार प्रजापति, पुष्पा शाक्य, आरती सिंह, महरजहां, शहनाश, लल्लू सिंह, दिनेश गोला, परवेन्द्र, निर्दोष यादव, शबिना, सुनीता कश्यप समेत भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!