बरेली। बगैर सुरक्षा उपकरणों के 11केवी लाइन का फाल्ट सही करते वक्त गंभीर रूप से घायल हुए कुली लाइनमैनों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय विभाग ने उन्ही को दोषी मानते हुए चेतावनी नोटिस जारी कर दिया है जबकि विभाग के उन अधिकारियों को बचा लिया गया है जिनके निर्देश पर घायल लाइनमैन फाल्ट सही करने गए थे।
बीसलपुर रोड पर 19 अक्तूबर को 11केवी लाइन पर काम करते हुए संविदा लाइनमैन कुली फतेहगंज पूर्वी के सनी यादव गंभीर रूप से झुलस गए थे। इसके बाद 20 अक्तूबर को किला में एक अन्य लाइनमैन कुली राहुल के साथ ऐसा ही हादसा हुआ। दोनों कुली इन हादसों के बाद काम करने की स्थिति में नहीं रह गए हैं। दोनों संविदाकर्मी अपने विभाग के अधिकारियों के कहने पर लाइन का फाल्ट सही करने गए थे और बिना सुरक्षा उपकरणों के पोल पर चढ़े थे।
बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती दोनों कुलियों की हालत अब खतरे से बाहर जरूर है मगर खुद कॉरपोरेशन के अफसर मानते हैं कि कम से कम छह माह वे काम नहीं कर पाएंगे इसके बावजूद अधीक्षण अभियंता ने उन्हें चेतावनी देते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है।
ये काम है लाइनमैन कुली का
पावर कॉरपोरेशन में लाइनमैन कुली का पद अकुशल श्रमिक का है। इस पद पर काम करने वाले कर्मी को बिजली का कोई काम नहीं आता है। यह लाइनमैन की सुविधा के लिए सीढ़ी लेकर चलता है और उसी के निर्देश पर काम करता है।
इस मामले में अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल ने कहा है कि हरूनगला में एक लाइन का शटडाउन लिया जबकि पास से गुजर रही दूसरी लाइन का भी शटडाउन लेना था। इसमें घायल सन्नी यादव की ही लापरवाही सामने आई है। किला में भी राहुल अपनी लापरवाही से घायल हुआ। संभव है वह किसी लालच में काम करने गया हो।