उझानी

लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा, अनामिका, ताशू रहीं अव्बल

उझानी(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में नमे गमे कार्यक्रम के तहत गणेश वंदना पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़े उत्साह से छात्राओं प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागी छात्राओं को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया।

कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं को गणेश वंदना अग्रेजी भाषा में लिखनी थी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं ने बड़े सुन्दर तरीके से गणेश वंदना अग्रेजी भाषा में लिख कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रा दीक्षा शर्मा ने प्रथमा, अनामिका यादव ने द्वितीय और ताशू ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि समाज सेवी श्रीमती दीक्षा यादव ने समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया और उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर दीक्षा यादव ने कहा कि ध्यान भारत देश की एक कला है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने भविष्य में सुख शांति के साथ प्रगतिशील जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि ध्यान कला भारत के महान पुरूषों की वजह से पूरे विश्व में अपनाई गई है। साक्षी राजन मेंदीरत्ता, रवियादव और प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने छात्राओं को बताया कि ध्यान ही धैर्य है। इस अवसर पर बुलंद मेंदीरत्ता, चांद मिया और इकबाल अहमद व कालेज की शिक्षक मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!