उझानी(बदायूं)। त्यौहारी सीजन के आते ही जहरखुरान गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो उठे हैं। शुक्रवार की सुबह एक युवक बीएम हाइवे पर गांव जिरौलिया के समीप बेहोश हालत में मिला। 112 पीआरवी पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के पास से मिले आधार कार्ड में वह एटा जनपद का निवासी है। अस्पताल से उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
आज सुबह लगभग सात बजे बरेली मथुरा हाइवे पर जिरौलियां गांव के समीप अब्दुल्लागंज जाने वाले रास्ते पर बेहोश पड़े युवक को देख ग्रामीणों ने 112 पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर पुलिस ने उसके कपड़ों की जामा तलाशी ली तब उसके पास से आधार कार्ड मिल गया जिससे उसकी पहचान एटा जनपद के गांव बरई पिलुआ के बंटी कुमार के रूप में हुई। पुलिस को युवक का एक कपड़ों से भरा एक बैग भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने युवक को बेहोशी हालत में उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में युवक ने लड़खड़ाती आवाज में बताया कि वह जयपुर से सिकन्दराराऊ आने के लिए बस में सवार हुआ था लेकिन इस बीच वह जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया और बस चालक उसे उझानी क्षेत्र में फेंक गया। पीआरवी पुलिस ने आधार कार्ड पर लिखे पते पर सूचना भेजी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरोह के सदस्यों ने उसकी नकदी आदि लूट ली होगी। इधर अस्पताल में हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।