उझानी

कछला में प्रवेश को लेकर हुए विवाद में शिक्षकों से आरोपियों ने की मारपीट, घायल, कालेज कर्मियों ने पुलिस को सौंपे आरोेपी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उझानी के कस्बा कछला स्थित राधेलाल इंटर कालेज में प्रवेश को लेकर हुए मामूली विवाद में नामजद आरोपियों ने दो शिक्षकों की पिटाई लगा कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट पर जुटे कालेज कर्मियों एवं अन्य शिक्षकों ने आरोपियों पर किसी तरह से काबू पाया और पुलिस बुुला कर दोनों को उसके हवाले कर दिया। पुलिस ने शिक्षकों का अस्पताल में चिकत्सकीय परीक्षण कराया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

आरोपियों की मारपीट में घायल शिक्षक साजिद अली खान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह राधेलाल इंटर कालेज में सहायक अध्यापक है और आज सुबह वह लगभग 10 बजे छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर रहे थे इसी दौरान कछला के पंखिया नगला वार्ड संख्या तीन निवासी फजेल और उसका भाई मुनीर पहुंच गया और अपने बच्चों का बिना टीसी और अन्य कागजात के प्रवेश का दबाब बनाने लगे लेकिन जब उसने मना किया तब दोनों भाईयों ने उस पर जानलेवा हमला कर लोहे की राड, डंडों आदि से मारपीट शुरू कर दी। तहरीर में कहा गया है कि जब एक अन्य शिक्षक राजकपूर साजिद को बचाने आए तो हमलावर भाईयों ने उनकी भी पिटाई लगा दी जिससे दोनों घायल हो गए। शिक्षकों का आरोप है कि हमलावरो ने रजिस्टर समेत अन्य सरकारी कागजात फाड़ दिए। बताते हैं कि शोर शराबा होने पर एकत्र हुए शिक्षक और कालेज कर्मियों ने दोनों पर किसी तरह से काबू पाया और कार्यालय में बंद कर दिया। कालेज कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को अपनी हिरासत में ले लिया है जबकि घायल शिक्षकों का चिकत्सकीय परीक्षण उझानी अस्पताल में कराया है। कालेज के अंदर शिक्षकों पर हुए हमलें की अन्य शिक्षकों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!