जनपद बदायूं

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विद्यालयों का किया निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार के साथ निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज घटपुरी एवं बुर्रा अहिरवारा बोंद्री का निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज घटपुरी के निर्माण के लिए सन् 2019 में 277. 24 लाख रुपएं की लागत शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है और जिसके सापेक्ष 235.27 लाख रुपए की धनराशि कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को प्राप्त भी हो चुकी है। निर्माण कार्य धीमा होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है।
कमरों में प्लास्टर का कार्य अपूर्ण है तथा टाइल्स भी नहीं लगे हैं। कार्य को विलंब होते देख डीएम ने इसे जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं। बाउंड्री वाल और पहुंच मार्ग का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है जिसके लिए डीएम ने शासन को स्टीमेट बनाकर भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज बुर्रा अहिरवारा में 456.96 लाख रुपए की लागत स्वीकृत हो चुकी है और पूरी धनराशि कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को पूरी धनराशि प्राप्त हो चुकी है यहां लगभग निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन छुटपुट कमियां अभी बाकी हैं और फिनिशिंग कार्य चल रहा है। डीएम ने इन कमियों को एक माह में पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिए है। यहां कमरों में सीलन देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कमेटी बनाकर सीलन की जांच की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही पूर्ण किए जाएं इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। आईटीआई में प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने डीएम को अवगत कराया है कि टाईप 1 के 04 एवं टाईप 04 का 01 आवास अप्रैल 2016 में निर्माण हेतु आगणन स्वीकृत किया गया था। वर्ष 2017 में 74.03 की सम्पूर्ण धनराशि पैक्फैड को प्राप्त करा दी गयी। कार्य पूर्ण कराने हेतु वर्ष 2017 का लक्ष्य था। वर्ष 2017 में पैक्फैड द्वारा रिवाइज्ड एस्टीमेट धनराशि 99.49 का भेजा गया जो उस स्वीकृत नहीं हो सका। जुलाई 2021 में धनराशि 117.00 का रिवाइज्ड एस्टीमेट भेजा गया है। डीएम ने निर्देश दिए है कि शासन के निर्देशानुसार कार्य को जल्द पूर्ण कराया जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!