बदायूं। बरेली मंडल बरेली के मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार आज बदायूं में रह कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विकास कार्याे की समीक्षा भी करेंगे।
मंडलायुक्त बदायूं में सुबह पहुंच जाएंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रमके तहत पूर्वान्ह 11 बजे बदायूं.ककराला मार्ग पर पौधारोपण करेंगे तथा पौधारोपण की साइटों का भौतिक सत्यापन पूर्वान्ह 10.30 बजे इस्लामियां इंटर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे शासन के निर्धारित बिन्दुओं पर अनुश्रवण अपरान्ह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। अपरान्ह 2.330बजे से रात्रि 8 बजे तक शासन के निर्धारित बिन्दुओं पर अनुश्रवण करेंगे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > आज बदायूं में रहेंगे मंडलायुक्त आर रमेश कुमार